सरायकेला: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अनियंत्रित ट्रेलर ने आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि उस समय कोई व्यक्ति मोटरसाइकिल के पास मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा ट्रेलर का हैंड ब्रेक नहीं लगाए जाने के कारण हुआ। ढलान पर खड़ा ट्रेलर अचानक लुढ़क गया और वहां खड़ी कई बाइकें इसकी चपेट में आ गईं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने की मांग की है। उनका कहना है कि भारी वाहनों की लापरवाही कभी भी गंभीर हादसे को जन्म दे सकती है।
नागरिकों और मजदूरों ने पार्किंग स्थल पर सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने और भारी वाहनों के ब्रेकिंग सिस्टम की नियमित जांच सुनिश्चित करने की अपील की है। लोगों का मानना है कि ऐसी पहल से भविष्य में दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और औद्योगिक क्षेत्र को अधिक सुरक्षित बनाया जा सकता है।