गम्हरिया: सरायकेला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत शुक्रवार को चयनित पंचायतों में विशेष बैंकिंग शिविर आयोजित किए गए। इसी क्रम में कांड्रा पंचायत में बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
मौके पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि शिविर में केवल नए खाते खोलने या योजनाओं में पंजीकरण की सुविधा ही उपलब्ध नहीं कराई जाएगी, बल्कि पहले से मौजूद खाताधारकों की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। ग्रामीण अपने खातों का KYC अपडेट, नामिनी जोड़ने या बदलने, और अन्य आवश्यक बैंकिंग सेवाओं का लाभ भी उठा सकेंगे।