मुसाबनी/सुनील कुमार साहू: मुसाबनी के सुरदा माइंस में आज मजदूरों ने झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं निबंधन मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
बुधवार को सुरदा माइंस परिसर में मजदूरों ने मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस अवसर पर मजदूर प्रतिनिधि सुभाष मुरमू ने कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन के प्रयासों से ही सुरदा माइंस को पुनः आरंभ करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर लीज नवीकरण में अहम भूमिका निभाई, जिसके परिणामस्वरूप आज 800 मजदूरों को यहां रोजगार मिला है।
मौके पर मजदूर प्रतिनिधि धनंजय मारडी, समीर मारडी, सुनील मुरमू, जयराम माहली, फुरमाल माझी, शाहरूख मारडी, सुराई किस्कू समेत थ्री शाप्ट के प्रथम पाली के मजदूर बड़ी संख्या में उपस्थित थे।