लगभग 8 महीने से अब तक किसी भी जन वितरण प्रणाली को उनका कमीशन नहीं मिला है

 चक्रधरपुर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारगण वर्तमान की सरकार की व्यवस्था एवं आपूर्ति विभाग के कार्य शैली से काफी परेशान 

लगभग 8 महीने से अब तक किसी भी जन वितरण प्रणाली को उनका कमीशन नहीं मिला है

santosh verma

Chaibasa  ः चक्रधरपुर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारगण वर्तमान की सरकार की व्यवस्था एवं आपूर्ति विभाग के कार्य शैली से काफी परेशान है,लगभग 8 महीने से अब तक किसी भी जन वितरण प्रणाली को उनका कमीशन नहीं मिला है, जिससे उन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, कमीशन भी बहुत ज्यादा मिलता नहीं है, काफी कम मिलता है, वह भी यदि आठ आठ माह तक नहीं मिले तो जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के सामने विकट समस्या खड़ी हो जाती है, इस पर सरकार को गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है,साथ ही इस जिले में डोर स्टेप डिलीवरी की भी स्थिति गड़बड़ है, लगभग 1 वर्ष हो चुके हैं  डोर स्टेप डिलीवरी का कार्य बाधित है,वर्तमान में डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक नहीं रहने के कारण भी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारगनों को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है, एक समस्या और विकेट है इन दिनोंआपूर्ति विभाग के द्वारा Eपोस मशीन 4G दिए गए हैं वह भी पुराना जो आए दिन खराब होते रहते हैं, जिससे वितरण में काफी दिक्कतें होती है, विभाग को यदि मशीन 4G देना था तो नई मशीन देनी चाहिए थी, ताकि उपभोक्ता को सुविधा से राशन प्राप्त हो सके, ऐसा भी देखा गया है कि मशीन खराब हो जाने से उस मशीन को जिले में ले जाकर ठीक करनी पड़ती है यह भी एक विकट समस्या दुकानदार गण के समक्ष है, साथ ही वजन करने वाले मशीन भी यदि खराब हो जाती है तो इस क्षेत्र के सुदूर गांव के जन वितरण प्रणाली को वजन मशीन भी चाईबासा ले जाकर ही बनवाना पड़ता है, यह भी एक विकट समस्या जन वितरण प्रणाली के समक्ष है,इस पर भी विभाग को गंभीरता से विचार कर इसकी मरम्मत की व्यवस्था चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में हो तो काफी अच्छा होता, मशीन को  लेकर जाने और उसे बनवाकर लाने का कोई भी खर्च आपूर्ति विभाग द्वारा  नहीं दिया जाता है, सारा खर्च जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को उठानी पड़ती है,इन सभी समस्याओं का निदान होना अति आवश्यक है, उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष  पवन शंकर पांडे ने कहीं, श्री पांडे ने कड़ा विरोध जताते हुए सरकार से मांग करते हुए आग्रह किया है कि यदि जन  वितरण प्रणाली को दुरुस्त करना है तो तत्काल उनके कमीशन का भुगतान हो साथ ही इस जिले में डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक नहीं है उस पर भी सार्थक पहल करते हुए साथ ही Eपोस मशीन भी नए दिए जाएं, ताकि हो रही समस्याएं उत्पन्न ना हो सके, और सुविधा से उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त हो सके.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post