वोट चोटी के खुलासा पर कांग्रेस भवन ,चाईबासा में वीडियो प्रदर्शन

इस अवसर पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि लोगों को यह जानना जरूरी है , कि कैसे प्रजातंत्र की आत्मा को खत्म किया जा रहा है । न्याययोद्धा राहुल गांधी ने पुख्ता सबूतों के साथ यह बताया है कि किस तरह से वोटों की चोरी की जा रही है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पूरे जिला में व्यापक प्रचार करेगा। कांग्रेस अब इसे एक बड़े जन जागरण अभियान के रूप में लेकर चलने की योजना बनाई है, जिससे संगठन का यह संदेश हर एक नागरिक तक पहुँचे। आगे त्रिशानु राय ने कांग्रेस के प्रखंड ,नगर तथा मंडल अध्यक्षों से अपील किया कि वे अपने- अपने क्षेत्रों में आम जनता को वोट की चोरी और चुनावी गड़बड़ियों के बारे में जागरूक करें , ताकि मतदान की विसंगतियों को दूर करने के लिए जन आंदोलन खड़ा किया जा सके । कांग्रेसजनों ने एकमत होकर कहा कि बूथ स्तर पर फर्जीवाड़ा रोकने में हर कांग्रेसी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है । प्रेजेंटेशन प्रबंधन का कार्य एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अनीष गोप तथा सोशल मीडिया जिला चेयरमैन रवि कच्छप ने किया।
प्रेजेंटेशन देखने वालों में कांग्रेस जिला महासचिव कैरा बिरुवा , सचिव जाम्बी कुदादा , सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा , शिक्षा विभाग चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान , नगर अध्यक्ष मो.सलीम , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , वरीय कांग्रेसी राजेन्द्र कच्छप , राम सिंह सावैयां , सुरसेन टोपनो , मो.असलम , प्रताप सिंह सावैयां , मथुरा चांपिया , गोपाल बोदरा , प्रताप पुरती , एनएसयूआई सदस्य अंशु गोप ,जयपाल सुंडी , अर्जुन खलखो कार्यालय सचिव सुशील दास सहित अन्य शामिल थे ।