Saraikela/Adityapur: आदित्यपुर में ऑटो चालक से रंगदारी मांगने पर मारपीट, चालक गंभीर


आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के लालबिल्डिंग चौक के समीप ऑटो चालक निखिल मिश्रा से रंगदारी मांगने को लेकर कुछ युवकों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, रोहित रजक और उसके साथियों ने रंगदारी की मांग की, जिसे निखिल मिश्रा ने ठुकरा दिया। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया।

घायल चालक निखिल मिश्रा को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक यूनियन के पदाधिकारी उमेश सिंह और सनी सिंह थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस नेता एवं गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने भी घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और उनका हालचाल लिया।

स्थानीय लोगों और यूनियन सदस्यों का कहना है कि क्षेत्र में रंगदारी और मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं, ऐसे में पुलिस को सख्त कदम उठाना चाहिए। घटना से ऑटो चालकों में आक्रोश है और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post