अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने गुवा सेल जनरल ऑफिस का किया घेराव, अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

 अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने गुवा सेल जनरल ऑफिस का किया घेराव, अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू



santosh verma

Chaibasa  ः गुवा सेल के सफाई कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार से झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान सफाई कर्मियों ने जनरल ऑफिस के समक्ष जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और घेराव कर प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। कर्मियों ने आरोप लगाया कि उनकी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने मांग की कि रोईदास करूवा और किशन गोच्छाईत, जिन्हें सफाई विभाग से हटाया गया है, उन्हें पुनः बहाल किया जाए। सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए, मूल वेतन पर मिलने वाले 10 प्रतिशत अतिरिक्त भुगतान को बढ़ाकर 40 प्रतिशत किया जाए तथा जिन कर्मियों को आवास आवंटित नहीं किया गया है, उन्हें 3000 रुपये प्रतिमाह आवास भत्ता दिया जाए और आवास आवंटन में सफाई कर्मियों को प्राथमिकता मिले। 



साथ ही, सफाई कर्मियों ने दो जोड़ी वर्दी, जूते, हेलमेट और दस्ताने दिए जाने की मांग उठाई। लंबे समय से ठेके पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने, पदोन्नति का प्रावधान करने और सेवानिवृत्त कर्मियों के आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार देने जैसी मांगें भी प्रमुख रहीं। हड़ताल से गुवा सेल अस्पताल, परिसर एवं आसपास के इलाकों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। गंदगी और बदबू से स्थानीय लोग भी परेशान हो रहे हैं। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ ने कहा कि ये मांगें नई नहीं हैं। वर्षों से इन्हें उठाया जा रहा है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला है। जब तक लिखित समझौता नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इधर, वार्ता के लिए पहुंचे सेल के महाप्रबंधक अमित कुमार तिर्की ने कहा कि मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर काम के सिलसिले में बाहर हैं, इसलिए वार्ता उनके लौटने के बाद ही संभव होगी। इसके बाद सफाई कर्मियों ने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post