चाईबासा में पेट्रोल पंप कर्मी से दिन दहाड़े पाँच लाख की लूट, रिवॉल्वर के बट से सिर पर वार कर किया घायल

चाईबासा में पेट्रोल पंप कर्मी से दिन दहाड़े पाँच लाख की लूट, रिवॉल्वर के बट से सिर पर वार कर किया घायल












santosh verma

Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम जिले के शहर में अपराधियों ने शनिवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चाईबासा के कोर्ट रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य गेट पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी से करीब पाँच लाख रुपये की लूट हो गई। बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और लूटपाट के दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारी विमलेश कुमार और संजय नंदी को रिवॉल्वर के बट से सिर पर मारकर घायल कर दिया।



इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप का कर्मचारी बैंक में पैसे जमा करने आया था। जैसे ही वह रुपये से भरा बैग लेकर मुख्य गेट पर पहुँचा, बाइक से आए अपराधियों ने अचानक हमला बोल दिया। अपराधियों ने भीड़भाड़ वाले जगह से रिवॉल्वर दिखाकर धमकाया और कर्मचारी के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया।



 इसके बाद बैग छीनकर वे फरार हो गए। आसपास मौजूद लोग अचानक हुई इस वारदात से सहम गए और तुरंत घायल कर्मचारी को अस्पताल पहुँचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post