पश्चिमी सिंहभूम- चाईबासा जिला अन्तर्गत गृह रक्षकों के नव-नामांकन हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या-1/2025 के आलोक में आवश्यक सूचना

 पश्चिमी सिंहभूम- चाईबासा जिला अन्तर्गत गृह रक्षकों के नव-नामांकन हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या-1/2025 के आलोक में आवश्यक सूचना



जगन्नथपुर अनुमंडल क्षेत्र के कुमारडुंगी, मझगाँव, नोवामुण्डी एवं जगन्नाथपुर प्रखंड के औपबंधिक मेधा सूची में चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उनके प्रमाण पत्र एवं दस्तावेजोंड का सत्यापन 2 सितबंर को समय-09:00 बजे से अनुमण्डल कार्यालय, जगन्नाथपुर में किया जाएगा

santosh verma 

Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, गृह रक्षक नव नामांकन समिति चंदन कुमार के निर्देशन में जिला अन्तर्गत गृह रक्षकों के नव-नामांकन हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या-1/2025 के आलोक में जगन्नाथपुर अनुमण्डल अन्तर्गत आने वाले प्रखण्ड यथा कुमारडुंगी, मझगाँव, नोवामुण्डी एवं जगन्नाथपुर के औपबंधिक मेधा सूची में चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उनके प्रमाण पत्र एवं दस्तावेजोंड का सत्यापन 2 सितबंर को समय-09:00 बजे से अनुमण्डल कार्यालय, जगन्नाथपुर में किया जाएगा।


उक्त अनुमंडल के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि कुमारडुंगी, मझगाँव, नोवामुण्डी एवं जगन्नाथपुर प्रखण्ड के औपबंधिक मेधा सूची के अनुसार सफल कुल 182 चयनित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर प्रमाण पत्र एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु उपस्थित रहेगें।


1. अभ्यर्थी अपने समर्पित आवेदन में संग्लन प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज की मूल प्रति सत्यापन हेतु लाएगें।


2. आवेदन में संग्लन प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज का स्वअभिप्रमाणित एक प्रति जमा करेगें।


3. औपबंधिक मेधा सूची पर कुल चार (4) दावा आपत्ति प्राप्त हुए हैं:- (।) पतरास चातर (II) सुभाष बानरा (III) राहुल चाम्पिया (IV) सिनुराम गुन्दुवा। उक्त के निमित दस्तावेज सत्यापन के आधार पर लिये गये निर्णय के आलोक में औपबंधिक मेधा सूची में संशोधित किया जा सकता है, जिससे औपबंधिक मेधा सूची प्रभावित हो सकती है।


4. शेष अन्य प्रखण्डों के सफल अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु अलग से तिथि प्रकाशित की जाएगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post