गुवा के राम मंदिर में अनंत चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना

 गुवा के राम मंदिर में अनंत चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना 



santosh verma

Chaibasa। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शनिवार को गुवा बाजार स्थित राम मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर सुबह से ही भक्तों की भीड़ से गूंज उठा। इस दौरान विशेष पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन किया गया। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। भगवान श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण और हनुमान जी की भी पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं ने की। भक्तों ने व्रत रखकर अनंत भगवान की पूजा की और धागा बांधकर अपने परिवार के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान पूजा अर्चना कर रहे मंदिर के पुजारी गौतम पाठक ने कहा कि धार्मिक मान्यता के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन अनंत भगवान की पूजा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से भक्तों के लिए प्रसाद वितरण और की गई। पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा और जय श्रीराम व अनंत भगवान के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post