मझगांव विधानसभाः मंझारी प्रखंड के मेरोमहोनर पंचायत के पताहातु गांव के खराब सड़क के निर्माण नहीं होने के मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीण ने जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में सड़क पर धान रोपकर विरोध दर्ज किया

मझगांव विधानसभाः  मंझारी प्रखंड के मेरोमहोनर पंचायत के पताहातु गांव के खराब सड़क के निर्माण नहीं होने के मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीण ने जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में सड़क पर धान रोपकर विरोध दर्ज किया



santosh verma

Chaibasa  ःसिंहभूम लोकसभा के मझगांव विधानसभा क्षेत्र में किसान खेत में धान रोपणी नहीं कर रहा है, यह धानरोपणी का कार्य जर्जर सड़क पर किया जा रहा है. मंझारी प्रखंड अंतर्गत मेरोमहोनर पंचायत के पताहातु गांव के खराब सड़क के निर्माण नहीं होने के मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीण ने जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में सड़क पर धान रोपकर विरोध दर्ज किया।कुछ दिन पूर्व कुंकल का पैर टूट गया था लेकिन खराब सड़क के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंचा और कुंकल को खटिया से आधा किलोमीटर ढोकर एंबुलेंस तक ले जाना पड़ा। माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि पताहातु गांव झारखंड में ही और आजादी के 79 सालों में भी गांव की सड़के पक्की नहीं हो पाई लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गांव की सड़के मात्र 10 दिनों में पक्की हो जाती है। 

बुनुमलता गांव के डोगोर चौक से पताहातु होते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेमकापदा तक के सड़क निर्माण की मांगो को लेकर विगत साल 12.07.24 को लिखित रूप से उपायुक्त प०सिंहभूम को अवगत कराया गया था लेकिन ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता के असहयोग के कारण इस सड़क का एस्टीमेट नहीं बनने से इस सड़क की दुर्दशा जस के तस बनी हुई है। सड़क निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाने में कनीय अभियंता के द्वारा देरी किए जाने के विरुद्ध आगामी 13.09.25 को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के समक्ष धरना करने का निर्णय लिया गया। मौके पर शत्रुघन कुंकल,आजाद कुंकल,शिव शंकर कुंकल, कृष्णा कुंकल, जादोब कुंकल, घासीराम कुंकल, खैरा कुंकल,भगवान कुंकल, जुवानी कुंकल, जोंगा चंपिया जयंती कुंकल,सुखुमारी देवी आदि ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post