Saraikela: सरायकेला-खरसावाँ पुलिस की बड़ी सफलता – नीमडीह थाना क्षेत्र से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़


चांडिल/नीमडीह: सरायकेला-खरसावाँ जिला पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से कुल छह चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि ये आरोपी जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावाँ जिले के अलग-अलग इलाकों से वाहन चोरी कर सस्ते दामों में बेच देते थे।

दरअसल, 13 और 22 अगस्त को नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने से दो मोटरसाईकिल चोरी हुई थी। इस मामले में नीमडीह थाना कांड दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने राकेश कोडेक्या और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर न सिर्फ नीमडीह थाना क्षेत्र में चोरी हुई बाइकें मिलीं बल्कि जमशेदपुर से चोरी की गई चार अन्य मोटरसाईकिल भी बरामद की गईं। कुल मिलाकर छह चोरी की मोटरसाईकिल जब्त हुई हैं।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि "गिरफ्तार आरोपी एवं नाबालिग साथी बाइक चोरी कर 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे। और कागजात बाद में देने का बहाना बनाकर लोगों को ठगते थे। उन्होंने बताया कि चोरी के मोटरसाईकिलों के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया एंव एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किय गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post