जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु विकास गाथा लिखेंगें रामतीर्थ में, विकास रथ में सवार होकर समूचे विधानसभा में शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ आज से शुरू

 जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु विकास गाथा लिखेंगें रामतीर्थ में, विकास रथ में सवार होकर समूचे विधानसभा में शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ आज से शुरू 



1.योजना का नाम: SCA के अन्तर्गत स्वीकृत सियालजोड़ा पंचायत के ग्राम देवगांव में मुख्य सड़क से रामतीरथ मन्दिर पीसीसी सड़क। 

एजेंसी का नाम: लघु सिंचाई चाईबासा 

संवेदक का नाम: मिन्हाज अख्तर 

2. योजना का नाम: रामतीरथ मन्दिर से बैतरणी पुल में सीढ़ी, स्नान घाट का निर्माण।

एजेंस का नाम: लघु सिंचाई चाईबासा 

संवेदक का नाम: शिरीशा कंस्ट्रक्शन, चाईबासा।



संतोष वर्मा

Chaibasa ः हेमन्त सोरेन सरकार के पार्ट 2 में जगन्नाथपुर विधानसभा में विकास गाथा लिखने का शुरुआत विधायक सोनाराम सिंकु ने रामतीर्थ मन्दिर से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य एवं बैतरणी नदी पर स्नानघाट एवं सीढ़ी निर्माण कार्य का शिलान्यास दस सितम्बर को तिथि निर्धारित किया गया है।विधायक सूत्रो के अनुसार सोनाराम सिंकु बैतरणी से विकास रथ पर सवार होकर इसी वर्ष DMFT से स्वीकृत लगभग पचास योजना और ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृत लगभग बीस सड़कों का शिलान्यास कार्यक्रम करेंगें। स्वीकृत योजनाओं का टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने हेतु जिला प्रशासन एवं कार्यकारी एजेंसी को कहा गया है, वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख मनोहर प्रसाद, मुख्य अभियंता सरवन कुमार को आवश्यक निर्देश दिया है।सारबिल रुंगटिया चौक से हेसास्पी भाया बुरुसाईं सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास 11 सितम्बर को किया जाएगा। यह योजना विधायक सोनाराम सिंकु के अनुशंसा पर विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृति दी गई है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post