नए कलेवर में दिखेगा वीर बिरसा मुंडा स्मारक

 नए कलेवर में दिखेगा वीर बिरसा मुंडा स्मारक


चाईबासा : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा सुफलसाई चौक, चाईबासा में स्थित है, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा उनके सम्मान में कई वर्षों पूर्व स्थापित किया गया था तथा प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण भी किया गया था । वर्षों पूर्व में अधिष्ठापित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा जर्जर तथा आंशिक रूप से खंडित हो गई है, तथा अपने जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा था । मामले पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस जिला प्रवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय ने विगत दिनों प० सिंहभूम जिला के उपायुक्त चंदन कुमार को पत्र प्रेषित कर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए प्रतिमा का जीर्णोद्धार तथा प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कराने हेतु अनुरोध किया था , जिसके आलोक में उपायुक्त ने निदेशक रुंगटा माईन्स लिमिटेड को पत्र लिखकर सीएसआर मद के तहत उक्त कार्य का संचालन करने के लिए आवंटित किया था। आगामी भगवान बिरसा मुंडा जयंती से पूर्व एसआर रुंगटा ग्रुप चालियामा स्टील प्लांट द्वार सीएसआर मद के तहत नया भव्य प्रतिमा अधिष्ठापित व सौंदर्यीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है । प्रतिमा का निर्माण चक्रधरपुर के प्रसिद्ध शिल्पकार सुधीर पाल द्वारा किया गया है। पंद्रह नवम्बर को प्रति वर्ष उनका जन्मदिन तथा झारखण्ड राज्य का स्थापना दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सुफलसाई चौक वीर बिरसा मुंडा स्मारक समिति चाईबासा के तत्वावधान में मनाया जाता है। समिति के संरक्षक मोनिका बोयपाई , अध्यक्ष अर्जुन बानरा सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने प०सिंहभूम जिला के उपायुक्त , एसआर रुंगटा ग्रुप और पहलकर्ता त्रिशानु राय को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया है। वहीं त्रिशानु राय ने भी उपायुक्त और एसआर रुंगटा ग्रुप को मामले पर यथोचित पहल करने के लिए धन्यवाद दिया है ताकि भगवान बिरसा मुंडा के वीरता , संघर्ष और त्याग एवं बलिदान को सदैव याद रखा जा सके ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post