No title

आदिवासी सैंगेल अभियान द्वारा संथाली भाषा विजय दिवस का आयोजित किया गया। 

रापचा पंचायत के पूर्व मुखिया जवाहरलाल महाली को आंदोलनकारी के रूप में सम्मानित किया।


रांची : आदिवासी भाषा विजय दिवस के पावन अवसर पर में आदिवासी सिंगल अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप पूर्व एमपी एवं आदिवासी सिंगल अभियान के चेयरमैनमें सल्खन मुर्मू उपस्थित हुए।



कार्यक्रम का आयोजन सल्खन मुर्मू के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम में भारी मात्रा में लोग उपस्थित हुए ।

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी सिंगल अभियान के चेयरमैन सल्खन मुरमू ने रापचा पंचायत के पूर्व मुखिया जवाहरलाल महाली को संथाली भाषा के आंदोलनकारी के रूप में मान साका पत्र देखकर सम्मानित किया।




1 Comments

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post