केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा सरायकेला में एक शोक सभा में शामिल हुए एवं दिवंगत वकूल वाला देवी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) :केन्द्रीय मंत्री अर्जून मुण्डा सरायकेला नगर पंचायत अद्यक्ष मीनाक्षी पटनायक के घर पहुँचे और एक शौक सभा मे शामिल हए।उनहोंने यहां श्रीमती पटनायक के सासू मां एवं सुदीप पटनायक की माता दिवंगत वकुल वाला देवी को श्रद्धांजलि अर्पित किया श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों मैं भाजपा नेत्री मीरा मुंडा घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुड भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह आदि शामिल थे।
स्थानीय कार्यक्रम के बाद यहां केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा मेगा स्वास्थ्य मेला में भाग लेने निकले।
Tags
Saraikela