इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ी हुए रवाना।
सरायकेला एंकर : इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तिरुलडीह से खिलाड़ी नेपाल के लिए रवाना हुए।खिलाड़ियों को शुभकामनाओ के साथ लड्डू खिलाकर तिरुलडीह थाना से रवाना किया गया।यह प्रतियोगिता नेपाल के पोखरा में यह चैंपियनशिप 6 दिसंबर से 9 दिसम्बर तक आयोजित होगी , इस खेल से संबंधित जानकारी देते हुए टीम कोच श्री लक्ष्मण महतो ने बताया कि पुष्पा सिंह मुंडा (10किमी दौड़), बिरसा मुंडा (10किमी दौड़), सरिता महतो(3किमी दौड़), एमडी हासिम हुसैन(3 किमी) ने मथुरा (उतर प्रदेश) में हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता से इन खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था।साथ ही उन्होंने बताया कि इस खेल से एशियन गेम के लिए क्वालीफाई मिलेगी। मौके पर तिरूलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार,, सहायक अवर निरीक्षक रंजीत प्रसाद, समाजसेवी सुनील कुमार महतो, निरंजन महतो, अशोक महतो , कमल मुंडा एवं अन्य मौके पर उपस्थित थे।
बाइट:-लक्ष्मण महतो,कोच
Tags
Saraikela kharsawan