पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में पिछले कई महिनों से खुदरा शराब दुकानों में ग्राहकों से प्रिंट रेट से अधीक रूपये लिए जाने का गोरख धंधे का कारोबार चल रहा है।इस मामले को लेकर चाईबासा अनुमंडलाधिकारी द्वारा जिला उत्पाद अधीक्षक को पत्र लिख कर कार्रवाई करने को कहा है।एसडीओ द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि खुदरा शराब दुकानों में MRP मूल्य से अधिक राशि वसूलने के संबंध में । महाशय , उपर्युक्त विषयक सूचित करना है कि सदर अनुमण्डल क्षेत्राधीन शराब के खुदरा दुकानों में शराब पर अंकित MRP मूल्य से अधिक यथा FULL / HALF / QUARTER में क्रमश : 30,20,10 अधिक राशि ग्राहकों से वसूली जा रही है । जिसकी शिकायत आए दिन लोगों द्वारा की जा रही है । एवं कुछ दिन पूर्व स्थानीय दैनिक समाचार पत्र में भी इसकों प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था । इस वावत् मैनें मौखिक रूप से भी इस कृत्य पर करवाई हेतू आपके संज्ञान में दिया था , परन्तु अभी भी उक्त शिकायतों पर कोई अपेक्षित करवाई नहीं हो पायी है । इस वावत् यह प्रकाश में आया है कि ग्राहकों द्वारा दुकानदारों से पूछने पर बतलाया जाता है कि उपर से आदेश आया है जिसका Video Recording भी उपलब्ध है विदित हो कि अब शराब की खुदरा बिक्री का प्रबंधन सरकार के द्वारा किया जाता है जिसकी पर्यवेक्षण एवं संचालन की जिम्मेदारी प्रत्यक्षतः आपके विभाग की है । इसलिए ग्राहकों में प्रशासन / सरकार के विरुद्ध आक्रोश है । तथा इस तरह के कृत्य से ग्राहक भी प्रशासन की संलिप्तता मानने लगे हैं । अतः आपकों निर्देश दिया जाता है कि शराब बिक्री में दुकानों का जो मानक सरकार द्वारा तय किया गया है यथा RATE LIST दुकान के बाहर प्रदर्शित करना Stock Register & Sell Register संधारित करना , ग्राहकों को Bill उपलब्ध कराना आदि सख्ती के साथ अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगें । अन्यथा औचक निरीक्षण के क्रम में पकड़े जाने पर दुकान को सील बंद करते हुए आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी करवाई की जाएगी । इसे आवश्यक समझे।
Video Recording
Tags
PASCHIMI SINGHBHUM