चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय हाटगम्हरिया की 8वीं कक्षा की छात्रा लुदरी हेंब्रम की मौत के मामले में विद्यालय की वार्डेन अनिता कुमारी एवं वर्ग शिक्षिका कुंती बानरा को उनके पद से बर्खास्त करते हुए तत्काल प्रभाव से संविदा को समाप्त कर दी गई है. शिक्षा विभाग ने छात्रा लुदरी हेंब्रम का 19 जून से विद्यालय परिसर में बीमार रहने एवं 22 जून को उसकी अस्वाभाविक मृत्यु से संबंधित घटना की जांच प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की है.
इसकी जांच प्रतिवेदन कार्यपालक दंडाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी टोंटो व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी टोंटो के द्वारा 28 जून को समर्पित की गई थी. साथ ही 23 जून को पूछे गये स्पष्टीकरण का विद्यालय की वार्डेन सह शिक्षिका अनिता कुमारी का जवाब संतोषजनक नहीं पायी गई. जिसके आलोक में 11 जुलाई को संपन्न जिला चयन समिति की बैठक में विद्यालय की वार्डेन सह शिक्षिका अनिता कुमारी एवं वर्ग शिक्षिका कुंती बानरा को उनके पद से बर्खास्त करने का निर्णय लेते हुए दोनों शिक्षिकाओं की लघुकालीन संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया.
क्या है मामला....
टोंटो प्रखंड के लिसिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में ही झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय संचालित है. यहां विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के 8वीं की छात्रा की मौत 22 जून को बीमारी के कारण हो गई थी. छात्रा हाटगम्हारिया प्रखंड के मृगलिंडी की रहने वाली थी. गर्मी छुट्टी के बाद 16 जून को छात्रा की मां ने उसे स्कूल पहुंचा दिया था. 19 जून से उसकी तबीयत खराब हुई, तबीयत खराब होने की जानकारी वार्डेन को दी गई, लेकिन वार्डेन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. देखते ही देखते छात्रा की तबीयत अत्याधिक खराब हो गई. 22 जून को आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल लाने की तैयारी चल रही थी कि विद्यालय में ही उसने दम तोड़ दिया था. बावजूद विद्यालय प्रबंधन ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन यहां तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामला सामने आने के बाद उपायुक्त ने जांच कमेटी गठन कर जांच करने का आदेश दिया था. जांच टीम में शामिल पदाधिकारियों के जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई.