झारखण्ड राज्य भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रो० गणेश प्रसाद नें लिखा मुख्यमंत्री को पत्र किया जांच कराने की मांग
चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : झारखण्ड राज्य भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के प्रो० गणेश प्रसाद प्रदेश अध्यक्ष नें राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर पश्चिमी सिंहभूम जिला के जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा के द्वारा गलत ढंग से विकास राशि लूट करने एवं अवैध रूप से चल अचल संपत्ति अर्जित करने की जाँच किए जाने का मांग किया गया है।
मुख्यमंत्री को लिखा गया शिकायत पत्र में झारखण्ड राज्य भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के प्रो० गणेश प्रसाद प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि पं० सिंहभूम जिला में जिला योजना शाखा में कार्यरत जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा के द्वारा आदिवासी बाहुल क्षेत्र के विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में कार्यकारी एजेन्सी तथा संवेदकों से स्वीकृति के नाम पर एवं राशि विमुक्ति के नाम पर 8% कमीशन वसूली कर रहे हैं जिसकी सूचना प्राप्त हो रही है एवं इस संबंध में जिला के ही जगरनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने भी सरकार के उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज करायें हैं।
गौरतलब है कि विगत तीन वर्ष से श्री सिन्हा अब तक करोड़ों की योजनाओं में कमीशन की वसूली कर अवैध रूप से अकूल संपत्ति अर्जित किये जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है इसलिए श्री सिन्हा के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने की भी आवश्यकता है।
आग्रह किया है कि इस संबंध में शीघ्र जांच कराने हेतु संबंधित विभाग को आदेश देने की कृपा करना चाहेंगे ।पश्चिमी सिंहभूम जिला में विकास योजनाओं में कमिशन देने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।बीते दिनों जगन्नाथपुर के पूर्व विधायक श्री मंगल सिंह बोबोंगा के द्वारा राज्य सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर जिला योजना पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा पर योजनाओं में कमिशन वसुली करने की शिकायत दर्ज कराएं हैं।
वहीं आज झारखंड राज्य भ्रष्टाचार के प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद ने राज्य के मुख्य मंत्री से आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने की जांच की मांग कर दिए हैं। श्री गणेश ने श्री सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि जिला से योजना की स्वीकृति तथा राशि विमुक्ति पर संवेदक और एजेंसी से आठ परसेंट कमिशन वसूली कर रहे हैं।अब देखना है कि श्री सिन्हा कितने संपत्ति के मालिक हैं।