टोंटो जंगल में फिर नक्सलियों ने लगाया आईईडी बम, सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ ब्लास्ट, सीआरपीएफ के सहायक कमांडर घायल


अब तक 200 से अधिक आईईडी बम और बुबी ट्रैक भी बरामद किए गए

चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ 197 के सहायक कमांडर चंद्र प्रताप तिवारी घायल हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने सोमवार की दोपहर इसकी पुष्टि की है। बता दें कि पिछले एक हफ्ता में नक्सलियों के द्वारा मुठभेड़ और आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षा बल के तीन पदाधिकारी घायल हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि हार्डकोर नक्सलियों के भ्रमण की सूचना पर कोल्हान के जंगल क्षेत्र के गोलकर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल के द्वारा अभियान चलाया जा रहा था।इसी दौरान, टोंटो थाना क्षेत्र के ग्राम पाटातोरब के आसपास जंगली क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से लगाए गए आईईडी बम में विस्फोट हो गया। इसमें सीआरपीएफ 197 बटालियन के सहायक कमांडर चंद्र प्रताप तिवारी  घायल हो गए।

बड़ी साजिश की फिराक में हैं नक्सली

पुलिस बल की ओर से चंद्र प्रताप तिवारी की तत्काल उपचार के लिए ले जा गया है। कमांडर चंद्र प्रताप तिवारी की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सली संगठन भाकपा-माओ के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन आदि नक्सली कोल्‍हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में हैं।

उन्होंने आगे बताया कि इसकी सूचना मिलने पर  11 जनवरी 2023 से चाईबासा पुलिस एवं विभिन्न बटालियन के सुरक्षा बल के द्वारा एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया, जो लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है। इस दल ने नक्सलियों के कई कैंपों को ध्वस्त भी किए हैं। इसके साथ ही 200 से अधिक आईईडी बम और बुबी ट्रैक भी बरामद किए गए।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बल के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बल नक्सलियों की कायराना हरकतों का जवाब मजबूती से दे रही है।  जल्द ही इस क्षेत्र को पूरी तरह नक्सलियों से मुक्त कर दिया जाएगा।

वहीं पिछले एक सप्ताह में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट और मुठभेड़ में सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के तीन पदाधिकारी जख्मी हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post