पश्चिमी सिंहभूम जिले में ग्रामीण सड़कों का बिछेगा जाल - सांसद गीता कोड़ा


 चाईबासा ( संतोष वर्मा ) :  प्रकृति मुल्क मानव संसाधन को गति देने के लिए आधारभूत संरचनाएं खड़ा किया जाना आवश्यक है, गांव के अंतिम व्यक्ति तक सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए सड़क व्यवस्थित ढंग से होना आवश्यक है इसी के आलोक में  जनता की मांग पर  सांसद गीता कोड़ा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम के सभी प्रखंडों में 32 से भी ज्यादा सड़क निर्माण की  अंतिम सहमति देते हुए, Ref No-338/gk/Inc/2022-23 के माध्यम से प्रधान सचिव ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार, रांची को पत्र सौंपा था जिसके आलोक में पूरे जिले भर में कई सड़क पर निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चल रही है और बाकी कई ग्रामीण सड़क निर्माण निविदा प्रक्रिया से गुजर रही है।

सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने  32 सड़क निर्माण के लिए पहल किया उसमें प्रमुख रूप से है

(1)बंदगांव -NYT 01 से T 03 शिलफौरी, बंदगांव से बरजो भाया मुंडा टोली.

(2) चाईबासा सदर- पतागुईरा से गंजडा.

(3) चक्रधरपुर- ठाकुरी से बिंदासरजम धनगांव से कुपी.

(4)गोइलकेरा- तारीसोल से दलकी गोरयाडुब्बा से गजपुर.

(5) जगरनाथपुर- नवागांव से बसीरा मालूका बुरुसाई से कुईरा.

(6)झीकपानी- जईरपी नर्सरी से केन्दपोसी, ईलिगडा से केन्दपोसी भाया, छोटा नुरदा भोया से तांतनगर बॉर्डर, भाया हाथीमंडा सरडीहा से सिन्दरीगौरी.

(7) कुमारडुंगी- चमलासाईं से खडबंध, मेरलसाई से टांगरमोड, बामेदिरी से आंगरडीहा.

(8) मंझारी  - पुटुसिया से संथाल साईं उड़ीसा बॉर्डर.

(9) मनोहरपुर- अभयपुर से राईकेरा, आनन्दपुर से पेटार भाया पुटुंगा, छोटा नागरा से थोलकोबाध. 

(10) मझगांव- पड़सा से मुंडासाई, बानागुट्टू से उड़ीसा सीमा.

(11) नोआमुंडी- आरसीडी रोड जोजो कबीर से बुरुराईका भाया बड़ा पासिया, जेटैया, कुंदरीझोर.

(12) सोनुआ- पडसा से बैधमारा.

(13) तांत नगर - MRL16- पीडब्ल्यूडी रोड से बड़ा कोईता.

(14) टोन्टो - दोकट्टा से हरीला भाया केंजरा सागर कट्टा से शान झीकपानी तक निकट भविष्य में सड़क निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन के लिए कठिनाई का सामना करना नहीं पड़ेगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post