आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने खूंटपानी,सरायकेला के गांवों में चलाया संपर्क अभियान और हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए "दिल्ली चलो" का किया नारा बुलंद


 सरायकेला { दीपक कुमार दारोघा } :  "हो" भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग को लेकर 21 अगस्त 2023 को दिल्ली चलने हेतु  आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत सांगाजाटा ग्राम में संपर्क अभियान चलायी।

टीम की ओर से ग्रामीणों को आगामी 21 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली जंतर - मंतर में निर्धारित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया गया । भाषा की संवैधानिक मान्यता को लेकर ग्रामीणों को दिल्ली जाने के लिए अपील किया गया। आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने ग्रामीणों से कहा कि हो भाषा कानूनी लड़ाई का मामला सिर्फ संगठन का नही है, समाज में सबकी जिम्मेवारी है। इसके संवैधानिक मान्यता से समाज के भावी पीढ़ी लाभान्वित होंगे।


कोल्हान प्रमंडल सहित झारखंड राज्य के अन्य जिलों से भी समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इसके लिए अपील की जा रही है। 

साथ ही लोगों को पोस्टल कार्ड लेखन अभियान के कार्यक्रम से जोड़ा गया है। और आर्थिक सहयोग करने के लिए सामाजिक अनुरोध किया गया। टीम सरायकेला भी पहुंची। यहां आदिवासी हो समाज युवा महासभा, आदिवासी हो समाज महासभा एवं मानकी-मुण्डा सघं द्वारा सरायकेला प्रखंड के बारुडीह एवं नीलमोहनपुर में संघन दौरा किया गया। इनके द्वारा भाषा आंदोलन के विषय में प्रचार-प्रसार किया गया। समाज के महिला-पुरुषों को आदिवासी भाषा आंदोलन से जुड़ने के लिए सहयोग माँगा गया। 

मौके में लोगों ने तन-मन धन से सहयोग करने  के लिए सहमति जताई और हर गांव से 21 अगस्त को दिल्ली जाने केलिए एक स्वर से दिल्ली चलो का नारा बुलंद किया। 

इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा प्रदेश सांस्कृतिक सचिव जगन्नाथ हेस्सा, जिलाध्यक्ष विष्णु बानरा, पूर्वी सिंहभूम पूर्व जिलाध्यक्ष सुरा बिरूली, सदस्य ओएबन हेम्ब्रम, राहुल हो, महासभा जिलाध्यक्ष गणेश गागराई, संगठन सचिव कोल झारखंड बोदरा, जयपाल बिनरा, संजय बानरा, सुखदेव बानरा, मिचराय बानरा, साधुचरण बानरा, सुंदर बानरा, राजकिशोर लोहरा, चंद्रशेखर सोय, जयराम बोदरा, संजीव गागराई, सुमित्रा सोय, दशमती बोदरा, मीना गागराई, जयश्री सोय, नागी  सोय, बिलंती सोय, हरिश बानसिंह, दिनेश बानसिंह, बिरसा बानसिंह, कुंवर बानसिंह आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post