देहांत के एक साल बाद भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ अब तक नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण : त्रिशानु


योजना का लाभ अगर नहीं मिला तो होगा जोरदार आंदोलन : त्रिशानु

 चाईबासा ( संतोष वर्मा ) :   बैंक द्वारा 'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना' के अंतर्गत हर वर्ष खाते से रुपए काटे जाते हैं दो प्रकार की योजनाएं है जिनमें पहले ₹330/- तथा ₹12/- की कटौती होती थी और अब 436/- तथा ₹20/- की कटौती हो रही है जब यह योजना आई थी व्यापक प्रचार - प्रसार किया गया था, किंतु एसजेडीएवी पब्लिक स्कूल, चाईबासा में कार्यरत शिक्षक सुरेश बहादुर सिंह की धर्मपत्नी मंजू सिंह के देहांत के एक साल बाद भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ अब तक उन्हें नहीं मिला है। इस संबंध में उन्होंने स्थानीय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के चाईबासा शाखा से तीन बार संपर्क किया परंतु अब तक इससे संबंधित कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई।

मामलें की जानकारी जब प.सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय को हुई तो त्रिशानु राय ने शाखा प्रबंधक, सहायक और क्षेत्रीय पदाधिकारी से संवाद किया। आगे त्रिशानु राय ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मसला है क्योंकि, आदमी के देहांत उपरांत उसके नामित व्यक्ति को जो निश्चित राशि है वह नहीं दी जा रही साल भर हो गया। ऐसी दशा में बैंक जो साल में कटौती कर रहे है, उस पर कितना भरोसा किया जाए? यह आम आदमी के लिए चिंतन का विषय है। आगे त्रिशानु राय ने कहा कि बैंक प्रबंधन अगर इस मामलें पर यथोचित न्याय संगत पहल नहीं करती है तो जनहित में जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post