मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला एसडीओ ने की बैठक, मतदाता जागरूकता गतिविधि संचालन हेतु नोडल पदाधिकारियों को दी आवश्यक दिशा निर्देश


 सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) :  मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता गतिविधि संचालन हेतु सरायकेला अनुमंडल सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री रामकृष्ण, 51 सरायकेला (एसटी) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में उपस्थित निर्वाचन साक्षरता क्लब, मतदाता जागरूकता फॉर्म के नोडल पदाधिकारियों को मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 संबंधी आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश की जानकारी मिला। बैठक में बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोई मतदाता ना छूटे। 


निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के गतिविधियों से लोगों में जागरूकता लाने में सहयोग प्रदान करें। सभी निर्वाचन साक्षरता क्लब के गठन तथा संचालन करने का भी उन्होंने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं का निबंधन सुनिश्चित करने के ईएलसी गठन किया जाए। कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों को रिसोर्स गाइड के बारे में जानकारी दी जाए। साथ ही उन्हें प्रपत्र 6, 7 एवं 8 भरने तथा वोटर पोर्टल मोबाइल ऐप, वोटर हेल्पलाइन एनजीआरएस के बारे में जानकारी दी जाए।


 बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी बबली कुमारी, के अलावे ईएलसी/भी.ए.एफ के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post