चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में भ्रष्टाचार व कमिशन खोरी इस कदर बढ़ गई है कि आये दिन रिश्वत लेने के अरोप में कभी रोकड़पाल तो कभी लिपिक धड़ा रहे हैं।बुधवार को एक बार फिर पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय में ग्रामीण कार्य विभाग आरईओ में एसीबी के टीम नें छापेमारी कि जहां से आरईओ ग्रामीण कार्य विभाग चक्रधरपुर के लिपिक सरोज कुमार को एसीबी ने 1 लाख 40 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।वहीं गिरफ्तारी के बाद पूछ ताछ कि जा रही है।
बता दें कि ग्रामीण कार्य विभाग , चक्रधरपुर आरईओ के लिपिक को 1 लाख 40 हजार रुपया घूस लेते abc ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार।ठेकेदार से योजना के एवज में एग्रीमेंट और बिल भुगतान के नाम पर घुस लिया जा रहा था। मालूम हो महज दस दिन भी नहीं हुआ कि जिले में दुसरी बार एसीबी का पड़ा छापा।इससे पहले दस दिन पूर्व ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल चाईबासा के कार्यालय में छापामारी कर भंडार पालक सह प्रमंडलीय लेखापाल भावनाथ सिंह टीपी सिंह को पचास हजार रूपया रिस्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।