डीएमएफटी फंड से चल रही योजनाओं और माननीय लोगों तथा आरसीडी, ग्रामीण कार्य विभाग से प्रस्तावित योजना की स्वीकृति के लिए उपयुक्त अनन्या मित्तल हुए गंभीर


कार्य अधूरा रखने वाले संवेदकों पर कड़ी करवाई किए जाने की भी इस बैठक में होगी चर्चा, कार्यकारी एजेंसी के माध्यम से चल रहे डीएमएफटी मद से कार्यान्वित योजनाओं से संबंधित मामलों को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल करेगें समीक्षा आज

चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जिला समाहरणालय स्थित सभागार में आज कार्यकारी एजेंसी के माध्यम से चल रहे डीएमएफटी मद से कार्यान्वित योजनाओं से संबंधित मामलों को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल करेगें समीक्षा बैठक।उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के सड़कों का कायाकल्प डीएमएफटी फंड से होगा। समय पर योजनाओं को पुरा करने पर भी जोर होगी।डीएमएफटी फंड से चल रही योजनाओं और माननीय लोगों तथा आरसीडी, ग्रामीण कार्य विभाग से प्रस्तावित योजना की स्वीकृति के लिए उपयुक्त अनन्या मित्तल गम्भीर हो चुके हैं,समय पर निविदा निष्पादन,समय पर कार्य पूरा किए जाने पर बैठक का मुख्य उद्देश्य है।
साथ ही बीते दो माह से उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अनन्या मित्तल लगातार मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक कर रहे हैं, तीन अगस्त को इसी सिलसिला में योजनाओं की स्वीकृति पर बैठक बुलाएं हैं। 

जिला के एक मात्र कार्यकारी एजेंसी एनआरईपी को भी डीएमएफटी फंड से योजना दी गई है।

कार्य अधूरा रखने वाले संवेदकों पर कड़ी करवाई किए जाने की भी इस बैठक में चर्चा होने की बात कही जा रही है। एक ही संवेदक सभी विभाग में पांच से दस अधिक योजना ले कर कार्य को समय पर पूरा नहीं कर रहे हैं। संवेदक को बीड कैपेसिटी और फाइनेंशियल टर्नओवर के आधार पर ही कार्य आवंटित किए जाने पर भी मामला उठने वाला है। 

उपायुक्त ने इस बैठक में सभी कार्यपालक अभियंता को बुलाएं हैं। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के सड़कों का कायाकल्प डीएमएफटी फंड से होगा। समय पर योजनाओं को पुरा करने पर जोर होगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post