विधायक सोना राम सिंकु नें जैंतगढ़ को प्रखण्ड बनाने की सरकार से की मांग, बिधानसभा के सदन में उठाया आवाज


वर्षो से मांग कर रहे अठ पंचायत के ग्रामीण 

चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : झारखंड विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र में बुधवार को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु नें ग्रामीणों के वर्षो पूरानी मांग और ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए बिधानसभा के पटल पर सुन्यकाल में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली जैंतगढ़ को नया प्रखंड कार्यालय बनाने की मांग सरकार से की है।

इस सबंध में सदन के पटल पर आवाज उठाते हुए विधायक सोनाराम सिंकु नें विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष आवाज उठाते हुए कहा कि हमारे जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जैंतगढ़, मुण्डूई,गुमरिया,पट्टाजैंत,सियालजोड़ा, भनगांव, काशिरा,कलैया पंचायत के ग्रामीण को जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय आने में काफी परेशानी होती है।

VIDEO

साथ ही जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय से काफी दुरी है ये पंचायत इसलिए ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग को देखते हुए जैंतगढ़ पंचायत को अलग जैंतगढ़ प्रखंड कार्यालय का दर्जा देने के साथ साथ प्रखंड बना दिया जाय ताकी उन क्षेत्र कू लोगों को सुविधा मिल सके और क्षेत्र का विकास हो सके।

इस संबंध में विधायक सोनाराम सिंकु नें कहा कि जैंतगढ़ को अलग प्रखंड बना दिये जाने से क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार का और साधन उपलब्ध हो जायेगा साथ ही क्षेत्र का विकास और भी तेजी से बढ़ेगा।मालूम हो जैंतगढ़ को प्रखंड कार्यालय का दर्जा देने के लिए स्थानिय ग्रामीणों द्वारा वर्षो से आवाज उठा रही है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post