मणिपुर के मामले को लेकर टीम इंडिया के घटक दलों ने संयुक्त रूप से दिया महाधरना


चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : तीन महीनों से मणिपुर में जारी जातीय हिंसा और उपद्रवी भीड़ द्वारा जनजातीय महिलाओं को सरेआम नग्न कर सड़कों पर घुमाने एवं उनके साथ सामूहिक बलात्कार तथा दुर्व्यवहार की बेहद शर्मनाक घटना घटने के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा संसद में मणिपुर की घटना पर कोई चर्चा नहीं करने और हिंसा रोकने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाने के विरोध में झामुमो, कांग्रेस और जदयू समेत टीम I.N.D.I.A. के घटक दलों ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय चाईबासा में एकदिवसीय महाधरना दिया। कार्यक्रम का अध्यक्षता झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सह केन्द्रीय सदस्य इकबाल अहमद ने तथा संचालन झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सह केन्द्रीय सदस्य राहुल आदित्य ने किया। 

इस अवसर पर संबोधित करते हुए झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर अत्याचार और हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं।


गांधीवादी विचारधारा से चलने वाले देश को मनुवादी विचारधारा से चलाया जा रहा है। जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांट कर नफरत की राजनीति की जा रही है । मणिपुर की घटना इसी विकृत सोच का नतीजा है । मणिपुर की घटना ने पूरे देश को कलंकित करने का काम किया है उसके बावजूद केन्द्र सरकार का संसद में चर्चा नहीं करना तथा हिंसा रोकने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाना काफी निंदनीय है । देश में आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए देश में भाजपा की केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को उखाड़ फेंकना जरुरी है। 

कांग्रेस जिला अध्यक्ष चन्द्र शेखर दास ने कहा कि जो सरकार जातीय हिंसा की आग को रोक नहीं सकती, महिलाओं के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकती, उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। उस निकम्मी सरकार को अविलंब बर्खास्त कर देना चाहिए। इस तरह की अमानवीय घटनाओं को मूकदर्शक होकर देखते रहने वाली केन्द्र सरकार भी मणिपुर की शर्मनाक घटना के लिए उतना ही जिम्मेवार है। टीम I.N.D.I.A. देश के आदिवासी दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के साथ  हमेशा खड़ा रहेगा। जदयू के जिला अध्यक्ष ने टीम इंडिया की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि 2024 में टीम इंडिया के सामने भाजपा और उसके सहयोगी कहीं नहीं टिकेंगे। देश के उज्ज्वल भविष्य और लोगों में भाईचारा बनाए रख कर देशवासियों को एकजुट रखने के लिए टीम I.N.D.I.A. जरुरी है।


महाधरना को, इकबाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान,  त्रिशानु राय, नितिमा बारी, सोमबारी बहान्दा, अभिषेक सिंकु, दीनबंधु बोयपाई, राज कुमार रजक, मायाधर बेहरा, मसीह दास भुंईया, प्रेम मुंडरी, पुरेन्द्र हेम्बरोम, सुखदेव बिरुली, शशिभूषण पिंगुवा, राजेश पिंगुवा, बालेमा कुई, मेवालाल होनहागा, अजीत कुंकल, सोहेल अहमद, मनोज लागुरी, रमेश कारोवा आदि ने भी सम्बोधित किया। 

अंत में टीम I.N.D.I.A के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में सोनाराम देवगम, चन्द्र शेखर दास, विश्राम मुंडा,  लक्ष्मी सुरेन, दीपक कुमार प्रधान, राहुल आदित्य, त्रिशानु राय, नितिमा बारी, सोमबारी बहान्दा, सुमित्रा सिंकु समेत अन्य शामिल थे।

महाधरना में मुख्य रूप से झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , जदयू जिलाध्यक्ष विश्राम मुंडा, झामुमो जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, राहुल आदित्य, दीपक कुमार प्रधान, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोमबारी बहान्दा,  नितिमा बारी , लक्ष्मण हांसदा , पुरेन्द्र हेम्ब्रम , राज कुमार रजक , त्रिशानु राय , मायाधर बेहरा , सन्नी उरांव, निसार हुसैन उर्फ डोगर, अभिषेक सिंकु, शशिभूषण पिंगुवा, कैसर परवेज, अभिराम सिंह देवगम, प्रेम मुंडरी, शंकर नायक, सुशील कुमार गोप,  सुखदेव विरुली, बिमल हेम्बरोम, चुमन लाल लागुरी, कैरा बिरुवा , जितेन्द्र नाथ ओझा , मेवालाल होनहागा , बालेमा कुई , कमल लाल राम , जगदीश सुंडी , दीनबंधु बोयपाई , मनोज लागुरी, समेत काफी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post