उन्होने शहीद के फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। आयोजन कमेटी की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का स्वागत किया।
फाइनल मैच के टीम के खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए श्री कोड़ा ने सभी को जीत के साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। एवं फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया।इस प्रतियोगिता में 88 टीमों ने भाग लिया एवं 40+ वर्ग के फुटबाल प्रतियोगिता के लिए 16टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता आयोजन में अध्यक्ष कृष्णा बिरुली, सचिव सुभाष बिरुली, कोषाध्यक्ष डीबर मेलगांडी, संजीव बिरूली, गुरा मेलगान्डी, दुर्गा मेलगान्डी, संजीव देवगम, विक्की बिरुली,बुधन देवगम, बिरेंद्र बिरुली, कुनाल बिरुली, सलमान बिरुली, महेश बिरुली, सावन बिरुली, सनयाल बिरुली, आज़ाद बिरुली,हरिश्चन्द्र बिरुली, मानकी बिरुली, सोमनाथ बिरुली, जुलियस पुरती का सराहनीय योगदान रहा।