दो करोड़ चौरासी लाख के लागत से बन रहे जैंतगढ़ जगन्नाथपुर पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क कुंद्रीझोर से जलडीहा सड़क निर्माण कार्य का सहायक अभियंता ने किया निरिक्षण


कहा सड़क की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कार्य का निरीक्षण जरूरी है : संजय कुमार सिंह

चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जग्रन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय के जैंतगढ़ जगन्नाथपुर पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क कुंद्रीझोर से जलडीहा तक दो करोड़ चौरासी लाख कि लागत से बन रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण ग्रामीण कार्य विभाग के नोआमुंडी अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता संजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया।कहा गया कि सड़क की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कार्य का निरीक्षण करना जरूरी है।


मालूम हो की जैंतगढ़ जगन्नाथपुर पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क कुंद्रीझोर से जलडीहा सड़क कार्य का ग्रामीण कार्य विभाग के नोआमुंडी अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता संजय कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान पीसीसी ढलाई का मोटाई तथा जेएसबी की मोटाई को नापा गया है, जिससे संतुष्ट नज़र आएं।प्राक्कलन के अनुरूप कार्य किए जानें की बात कही गई। विदित हो कि उक्त सड़क कई साल से खराब अवस्था में था, ग्रामीणों के आने जाने में भारी कठिनाई होती थी। 

उक्त सड़क का कार्य स्थानीय विधायक सोना राम सिकु के अनुशंसा पर हो रही है।

यह सड़क ग्रामीण कार्य विभागीय प्रमंडल चाईबासा से कराया जा रहा है। राज्य संपोषित योजना के तहत स्वीकृति दी गई है।इसकी सड़क की प्राक्कलित राशि दो करोड़ चौरासी लाख है।उक्त सड़क का संवेदक ईश्वर चंद्र विद्यासागर है। जांचकर्ता सहायक अभियंता संजय कुमार सिंह नें कहा कि सड़क की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कार्य का निरीक्षण होना जरूरी है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post