सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : बारिश के कारण संजय नदी में जलस्तर बढ़ने से सरायकेला को खरसांवा से जोड़ने वाली खपर साईं के निकट संजय पुल घंटों पानी में डूबी रही।
नदी की जलस्तर बढ़ने से पानी पुल के ऊपर बहने लगी। दिन भर लोग परेशान रहे। यातायात बाधित रही। पुराने पुल के पास नई पुल वर्षों पूर्व बनी है। लेकिन पहुंचपथ अभी तक नहीं बनी है। लोग पुराने पुल से ही आना-जाना करते रहे हैं। वर्तमान बारिश के कारण पुरानी पुल पानी में डूबी रही।