जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में तांतनगर की अप्रैल पुरती ने जीता कांस्य पदक

चाईबासा लौटने पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत


चाईबासा : राजस्थान में हाल ही में संपन्न 43वीं एनटीपीसी जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में तांतनगर की महिला तीरंदाज अप्रैल पुरती ने ब्रोंज मेडल जीता है। वह सिकुरसाई में संचालित तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की नियमित प्रशिक्षु है और तांतनगर प्रखंड के पासुबेड़ा गांव की रहनेवाली है।


लिहाजा पदक जीतकर चाईबासा लौटने पर केंद्र में रविवार को प्रशिक्षुओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साथ ही उनको बधाई भी दी गयी। केंद्र के मुख्य प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र सिंकु के मुताबिक अप्रैल पुरती ने यह पदक झारखंड तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम स्पर्धा में जीता है। यह प्रतियोगिता राजस्थान के भरतपुर में 15 से 22 नवंबर तक आयोजित की गयी थी। देशभर के तीरंदाजों ने इसमें भाग लेकर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया।  


अप्रैल पुरती को बधाई देनेवालों में कई लोग शामिल हैं जिसमें केंद्र के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाड़ेया, उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंकु, सलाहकार सिद्धार्थ पाड़ेया, तेजनारायण देवगम, संयुक्त सचिव हीरावती देवगम, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सावैयां, शिक्षक सुप्रभात कुसुम देवगम, सुधीर पाट पिंगुवा, क्रिकेट कोच सुभाष जोंको, सीनियर तीरंदाज जानो पुरती, जीवन देवगम, शीतल जारिका, वीरसिंह सुंडी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post