आदिवासी हो समाज महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष बने मुकेश बिरूवा व महासचिव अधिवक्ता सोमा कोड़ा बने

यदुनाथ तीव व रवि बिरूली हारे


चाईबासा। आदिवासी हो समाज महासभा,केंद्रीय समिति का दो-दिवसीय महाधिवेशन कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटु चाईबासा में विधिवत् रुप से समापन हुआ। समापन समारोह के माध्यम से सर्वसम्मति से आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय समिति के लिए चार पदों के लिए  पदाधिकारियो का चुनाव किया गया।जिसमें केन्द्रीय अध्यक्ष - मुकेश बिरूवा, केंद्रीय उपाध्यक्ष - बामिया बारी, केंद्रीय महासचिव-  सोमा कोड़ा, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष - चैतन्य कुन्कल ‌को चुना गया। 


इस कार्यक्रम में प्रखंड से लेकर राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल रहे। मुख्य रूप से आदिवासी हो समाज महासभा, आदिवासी हो समाज युवा महासभा और आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन के सदस्यों ने भाग लिया। अधिकृत मुख्य चुनाव पदाधिकारी घनश्याम गागराई ने सभी नये पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र चुनाव संचालन समिति की ओर से प्रदान किया।


कार्यक्रम में जगन्नाथपुर विद्यायक सोनाराम सिंकू,जज सचिन बिरूवा,पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मुन्दुईया,पूर्व महासचिव यदुनाथ तियु,युवा महासभा पूर्व अध्यक्ष भूषण पाट पिंगुवा, विजय गागराई,सेवानिवृत अध्यक्ष सोनाराम पुरती, सचिव चंद्र मोहन बिरूवा,आदिवासी हो समाज महासभा संस्थापक अध्यक्ष स्व० सागु सामड परिवार से हरिश चंद्र सामड,अंजु सामड आदी मौजूद रहे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post