सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा : झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने झामुमो अध्यक्ष गुरुजी शिबु सोरेन से मिलने के बाद रांची में मीडिया से कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है।
उन्होंने कहा कि गुरुजी से आशीर्वाद लेने आए हैं।
इससे पहले राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भी मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन मौजूद रहे। महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंत्रियों को शपथ दिलाया।
शपथ ग्रहण करने वालों में कांग्रेस कोटे से मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख शामिल थे। झामुमो कोटे से मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री हपीजुल हसन, मंत्री बेबी देवी, शपथ ग्रहण करने वालों में शामिल थे। झामुमो कोटा से ही दो नए चेहरे- मंत्री बसंत सोरेन, मंत्री दीपक बिरुवा ने भी पद गोपनीयता की शपथ ली।
बाद में मंत्री दीपक बिरुआ ने मीडिया को बताया कि जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी बखूबी ढंग से निभाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक दीपक बिरुवा को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं परिवहन मंत्री बनाया गया है।