जादूगोड़ा : यूसील की चारो श्रमिक सगठनो ने आज शुक्रवार को जादूगोड़ा कंपनी अस्पताल के समक्ष सभा कर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ पेंशन समेत अन्य लंबित मुद्दों पर प्रबंधन को घेरा व चेतावनी दी कि फोरमैन स्तर के अधिकारियो के तर्ज पर मजदूरों का भी पेंशन व पोस्ट रिटायरमेंट रेफरर मेडिकल सुविधा लागू करे ताकि एक ही कंपनी में भेदभाव व असमानता को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन महामंत्री रमेश माझी, जादूगोड़ा लेबर यूनियन महामंत्री सुरजीत सिंह ने कहा की मांगे पूरी न होने पर आने वाले दिनों में मजदूर सड़क पर उतरने को बाध्य होगे, जिसकी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधक की होगी। इसके पूर्व शांति पूर्वक एक ज्ञापन कंपनी प्रबंधक को सौपा जाएगा।बात नही बनी तो मजदूरों को गोलबंद कर अपनी लंबित मांगों को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने आगे कहा की अन्य मांगे मसलन कपड़ा, जूता, सिलाई खर्च, नौकरी 25 साल पूरी होने पर स्मृति चिन्ह व रिफ्रेशमेंट की मांग भी अटकी हुई है। जिस पर कंपनी विचार करे।
इस सभा को जादूगोड़ा लेबर यूनियन, सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन, यूरेनियम मजदूर संघ, यूरेनियम कामगार यूनियन की ओर से रमेश माझी, सुरजीत सिंह श्री निवास सिंह,भोगला मार्डी,वीरेन बास्के, बैज नाथ मुर्मू, सुरजीत मिस्र, दामू नायक,सुभाष कर्मकार ने भी संबोधित किया।