चाईबासा : डीसी व एसपी नें कि विधि व्यवस्था को लेकर संयुक्त बैठक

25 मार्च को होली है तथा उससे पूर्व 24 मार्च को होलिका दहन है, साथ ही अभी रोजा भी रखा जा रहा है और सबसे महत्वपूर्ण लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा तिथि से ही जिले भर में आदर्श आचार संहिता भी लागू 


चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में होली-2024 के तदर्थ जिला अंतर्गत सभी क्षेत्रों में उचित विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि आगामी 25 मार्च को होली है तथा उससे पूर्व 24 मार्च को होलिका दहन है, साथ ही अभी रोजा भी रखा जा रहा है और सबसे महत्वपूर्ण लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा तिथि से ही जिले भर में आदर्श आचार संहिता भी लागू है। 

उक्त के संदर्भ में उपायुक्त के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा आदर्श आचार संहिता तहत गठित उड़न दस्ता दल, वीडियो सर्विलेंस दल में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत निरंतर भ्रमणशील रहकर समस्त आयोजन के दौरान होने वाली गतिविधियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। 

उपायुक्त ने कहा कि एमसीसी लागू रहने के दौरान पदाधिकारी गण किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन से स्वयं को दूर रखें और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रीय स्तर पर संचालित व्हाट्सएप ग्रुपों में प्रसारित होने वाली सूचनाओं तथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का अनुश्रवण करने का भी निर्देश दिया। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि जिलेभर में लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर पर्व/त्योहार के समय आयोजित होने वाले सभी समारोह के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि अपने सभी तंत्रों को क्रियाशील रखें, किसी भी आसूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, साथ ही मामले एवं संपादित कार्रवाई की जानकारी जिला स्तर पर भी अविलंब प्रेषित करें। 

उन्होंने कहा कि इस दौरान घटित होने वाली हर एक छोटी-छोटी गतिविधियों पर भी निगरानी सुनिश्चित करें। इसके अलावा विभिन्न स्तरों पर गठित शांति समिति के सदस्यों से लगातार बात कर स्थानिक माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाए रखें तथा सदस्यों के नंबर को भी अपने थानों में कंट्रोल रूम में संग्रहित कर लें।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post