महाशिवरात्रि में सरायकेला में रहा भक्ति उल्लास का माहौल


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा : महाशिवरात्रि में जिला मुख्यालय सरायकेला में शिव भक्ति उल्लास का माहौल रहा।
तड़के सुबह से ही लोगों का रुख देवालयों की ओर रहा। सुबह से ही कुदरसाई शिव मंदिर में भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोगों ने यहां उपासना पूर्वक पूजा अर्चना की, जलार्पण किया एवं भगवान शिव के प्रति आस्था जताया।


खरकाई नदी तट पर स्थित भैरव पीठ स्थली, माजणा घाट शिव मंदिर सहित आसपास के शिव मंदिरों में भी भक्त श्रद्धालुओं का भीड़ रही। आस्था पूर्वक लोगों ने देवालयों में जलार्पण किया एवं भगवान शिव के प्रति आस्था जताया। इन मंदिर में रात को रुद्राभिषेक की रस्म भी हुई। भक्तगण शिव भक्ति में लीन रहे।


इधर शाम को बाजार स्थित भैरव मंदिर से शिव की बारात निकली। शिव की बारात नगर परिक्रमा करते हुए मलिक बांध निकट स्थित श्री चंद्रशेखर मंदिर पहुंची जहां शिव पार्वती की विवाह रस्म पूरी हुई। चारों ओर भक्ति उल्लास का माहौल रहा।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post