ओड़ीसा के मंत्री ने भुवनेश्वर में किया पुस्तक का विमोचन, लेखक बादल का किया भूरि भूरि प्रशंसा,पुस्तक बीजेडी पर फोकस


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा : सिंघभूम पत्रिका के संस्थापक संपादक बादल भुइयां द्वारा लिखित पुस्तक "जणे प्रवासी रो दृष्टि रे प्रगति रो ओडिशा ओ बीजेडी" नामक पुस्तक का ओड़ीसा के मंत्री प्रदीप कुमार अमात के कर कमलों से भुवनेश्वर में विमोचन हुआ।

मंत्री के आवासीय कार्यालय में हुई इस कार्यक्रम में गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। ग्राफिक आर्ट अपसेट प्रेस, नुआपाटणा मंगला बाग कटक से प्रकाशित इस पुस्तक के प्रकाशक सीमा दास है।


14 मार्च 2024 को छपी इस पुस्तक में बीजेडी सरकार के कृतित्व को बयां किया गया है।

   लेखक श्री भुइयां ने कहा कि ओडिशा बीजेडी सरकार के पंचायती राज वन पर्यावरण सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री प्रदीप कुमार अमात ने आशा व्यक्त किया कि यह लोगों के घर-घर तक पहुंचेगा। पुस्तक बीजेडी पर फोकस है। उन्होंने लेखक की भूरि भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम में पत्रकार सुशांत भुइयां, समाज सेवी रामकृष्ण विश्वाल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post