चाईबासा : सिंहभूम संसदीय सीट पर गुवा के बूथ संख्या 61 पर मतदान के दौरान पंचायत प्रतिनिधि माधव टोप्पो पर लाठी बरसाने वाले गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. थानेदार के खिलाफ गुवा के पुरुष व महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. सोमवार की शाम सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष गुवा थाना का घेराव किया. आंदोलित जनता थाना प्रभारी को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही करने पर अड़ गये.
थाना घेराव की सूचना किरीबुरु के एसडीपीओ अजय केरकेट्टा को मिली. उन्होंने ग्रामीणों से बात कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया, मगर लोग मानने को तैयार नहीं थे. एसडीपीओ को गुवा थाना बुला रहे थे.
एसडीपीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कल सुबह आठ बजे वह थाना आएंगे और मामले की जांच करेंगे. ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद लोग माने और थाना से अपने-अपने घर गये.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुवा बाजार स्थित बूथ संख्या 61 में गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार बूथ एजेंट को खाना पहुंचाने जा रहे माधव टोप्पो के ऊपर अचानक से लाठीचार्ज कर दिया. थाना प्रभारी के द्वारा लाठीचार्ज किए जाने से कई मतदाता घायल हो गए. इस दौरान बूथ संख्या 61 पर अफरा-तफरी मच गयी थी.
इसी दौरान काफी संख्या में मतदाता जमकर हंगामा करते हुये थाना प्रभारी को घेर लिया. इसके बाद सभी मतदाताओं ने इसकी शिकायत भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा से की. उसके बाद सैकड़ों की संख्या लोग जमा हुये और गुवा थाना का घेराव कर दिया.
लोगों ने बताया कि थाना प्रभारी का बर्ताव जनता के साथ पहले से अच्छा नहीं है. छोटे-छोटे काम के लिए भी चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है. बिना इसके कोई काम नहीं होता है. इससे पुलिस व जनता के बीच का संबंध भी निरंतर खराब हो रहा है. लोगों ने बताया कि थाना प्रभारी किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मतदान कार्य में बाधा डालने के लिए ऐसा कार्य किया है.