लोकसभा चुनाव में सिंहभूम प्रत्याशी जोबा माझी का राजनगर में हुई चुनावी सभा में सीएम चंपाई सोरेन ने कहा महागठबंधन की जीत सुनिश्चित


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा : राजनगर राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के निकट फुटबॉल मैदान में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी की हुई चुनावी सभा में पहुंचे झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि ("इंडिया") महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है।


उन्होंने कहा कि इस चुनाव से देश में दिशा तय होगा। भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी जनता को ठगने का काम किया है। कहा था हर परिवार को 15 लाख देंगे। अच्छा दिन लाएंगे। लेकिन एक भी सच्चाई नहीं, सब झूठा जुमला साबित हो गया। भाजपा जुमला पार्टी है।


मौके में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने तीर धनुष छाप में वोट मांगा। विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि सिंहभूम संसदीय क्षेत्र का उम्मीदवार जोबा माझी सरायकेला क्षेत्र की बेटी है (कुड़मा पंचायत रानीगंज) । उन्होंने कहा कि इस बार की चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। उम्मीदवार जोबा माझी ने कहा कि सभा में उपस्थित जन सैलाब ने एकजुटता दिखाया है। उन्होंने कहा कि 13 मई अपना बूथ में जाकर बहुमूल्य वोट अदा करें। इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है।


इससे पहले जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने भी चुनावी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरुवा भी उपस्थित थे। झामुमो जिला अध्यक्ष सुवेंदु महतो, रंजीत प्रधान, पितवास, छायाकांत गोराई, आदि की उपस्थिति रही। झामुमो युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सनंद आचार्य ने मंच संचालन किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान राजनगर में काफी चहल - पहल रहा। पुलिस प्रशासन सक्रिय रही।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post