पूरे झारखंड ही नहीं, पूरे भारत देश में राजग की लहर है-विश्राम मुंडा
चाईबासा/संतोष वर्मा : झारखंड के सिंहभुम लोकसभा सीट में राजग गठबंधन की प्रत्याशी गीता कोडा एक लाख मतों से भी अधिक वोट से चुनाव जीतेगी. उक्त बातें जदयू जिला अध्यक्ष विश्राम मुंडा ने कहीं. उन्होंने कहा 4 जून को सिर्फ गीता कोडा को जीत का सर्टिफिकेट लेना है.
उन्होंने कहा कि सिंहभूम लोकसभा सीट में चक्रधरपुर, मनोहरपुर, जगन्नाथपुर, मंझगांव तथा सरायकेला विधानसभा सीट के सभी बूथों में भाजपा को भारी बहुमत मिला है. ग्रामीणों ने इस भीषण गर्मी में भी गीता कोडा को कमल फूल में वोट किया है. इसका परिणाम यह है कि राजग गठबंधन की प्रत्याशी गीता कोडा भारी बहुमत से लोकसभा चुनाव जीतेगी.
उन्होंने कहा की सिंहभूम लोक सभा क्षेत्र का सर्वाधिक विकास किया जाएगा. लोगों को मूलभूत सुविधा सड़क, बिजली, पानी आदि उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा सभी ग्रामीण सड़क को एन एच सड़क से जोड़ा जाएगा. गांव में पुल पुलिया की निर्माण की जाएगी सभी कच्ची सड़के को पक्की कारण कर क्षेत्र का विकास की जाएगी. उन्होंने कहा गीता कोड़ा को जदयू, आजसु समेत विभिन्न दलों का समर्थन प्राप्त था. जिसके बदोलत गीता कोड़ा भारी बहुमत से लोकसभा चुनाव जीतेगी.
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विकास पुरुष है. उनके दिशा निर्देश से पूरे भारत देश आज विकास की पथ पर है. और हमारी सोच है कि झारखंड राज्य का भी सर्वांगीण विकास हो. आज झारखंड में लोग बालू के लिए त्राहिमाम किए हुए हैं. विकास कार्य बाधित हो रहा है. झारखंड सरकार सोई हुई है. उन सभी को जगाने का वक्त आ गया है. यहां की जनता जान चुकी है.झामुमो की सरकार लूट खसोट की सरकार है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. आने वाला विधानसभा चुनाव में जदयू पूरे दम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा सिंहभूम के प्रत्येक विधानसभा सीट राजग गठबंधन जीत दर्ज करेगी.