चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में भारतीय जनता पार्टी के महा विजय संकल्प सभा में शामिल हुए प्रधानमंत्री



चाईबासा में सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी बहन गीता कोड़ा के लिए जहां वोट मांगें वहीं विपक्ष को लिया आड़े हाथ वहीं गरजे मोदी कहा जब तक मोदी जिंदा है तब तक संविधान को कोई हाथ नहीं लगा सकता 


झारखंड के जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों का ही अधिकार है. लेकिन झामुमो और कांग्रेस इसे अपनी जागीर समझते हैं.

यहां के हर संसाधन की खुली लूट चल रही है. पार्टी के छुटभैया नेता से लेकर मुख्यमंत्री तक लूट मचाये हुए हैं.


चाईबासा/संतोष वर्मा : सिंहभूम की धरती पर विपक्षियों पर जमकर हमला बोले और कहा जब तक देश में नरेंद्र मोदी जिंदा है, तब तक संविधान को कोई हाथ नहीं लगा सकता है. कांग्रेस चाहती है देश में आरक्षण खत्म हो, दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है. आदिवासियों को सम्मान नहीं मिल रहा है.


झारखंड में आदिवासी को उचित सम्मान झारखंड मुक्ति मोर्चा से लेकर कांग्रेस तक नहीं दे रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार जमीन घोटाला में फंसी है. आने वाले दिनों में और भी घोटाला करने की साजिश इंडिया गठबंधन कर रही है. यह बातें शुक्रवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित महा विजय संकल्प सभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही.


उन्होंने कहा कि वर्षों तक कांग्रेस सरकार ने देश में लूट मचाया है. एक रूपये आम जनता से लेते हैं, लेकिन 85 पैसे की लूट करते हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई है, आम जनता का लाभ हो रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड का अलग राज्य भी अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में ही हुआ था. 


झारखंड के विकास पर ब्रेक लगाने वाली कांग्रेस ही है. कांग्रेस ने यहां के संसाधन का दुरुपयोग किया है. झारखंड के जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों का ही अधिकार है. लेकिन झामुमो और कांग्रेस इसे अपनी जागीर समझते हैं. यहां के हर संसाधन की खुली लूट चल रही है. पार्टी के छुटभैया नेता से लेकर मुख्यमंत्री तक लूट मचाये हुए हैं.


मोदी ने हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि देश के सेना की जमीन पर भी लूट मचाया हुआ है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा में लूट की रेस चल रही है. कांग्रेस के सांसद के घरों से 300 करोड़ से अधिक नगद बरामद किया जाता है. यहां तक कि नोट गिनने वाली मशीन नोट गिनते–गिनते हांफने लगती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस मिलकर देश में सरकार बनाना चाहती है और पूरे देश में लूट मचाने का उद्देश्य है.


चाईबासा से मोदी का आरजेडी पर जुबानी हमला 


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाईबासा के सभा से आरजेडी के सुप्रीम लालू प्रसाद यादव को भी तंज कसा. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में जंगल राज्य जिस तरह से आरजेडी ने बनाया था, झारखंड में भी उसी तरह से बनाने की साजिश रची गयी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी यह होने नहीं देगी.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post