चाईबासा: सवित्री देवगम चुनी गई कमारहातु आंगनबाड़ी केंद्र-ए की सेविका


चाईबासा: सदर प्रखंड के कमारहातु में ग्राम मुंडा बिरसा देवगम की उपस्थिति में आम सभा के समक्ष सदर प्रखंड के सीडीपीओ निलिसा कुमारी की अगुवाई में चयन समिति के सदस्यों मुखिया जुलियाना देवगम, पंसस दीनबंधु देवगम, प्रधानाध्यापिका सुमित्रा पुरती, उप-स्वास्थ्य केन्द्र के एमपीडब्ल्यू मनोरंजन सिंह, रीना कुमारी एवं सुपरवाइजर विनिता कुमारी ने अन्य अभ्यर्थियों से बेहतर शैक्षिक योग्यता के आधार पर सावित्री देवगम को आंगनबाड़ी-ए की सेविका चयनित किया। 


आंगनबाड़ी केंद्र -ए पोषक क्षेत्र की स्नाकोत्तर डिग्रीधारी एवं शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त सावित्री के चयन से ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि बच्चों को अच्छे पोषण के साथ-साथ अच्छी शिक्षा मिलेगी। सेविका चयन स्थल में कमारहातु के दोनों केन्द्र के पोषक क्षेत्र के अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। लेकिन सीडीपीओ ने जानकारी दिया कि चयन प्रक्रिया में आंगनबाड़ी- ए के पोषक क्षेत्र के ही अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद आंगनबाड़ी-बी पोषक क्षेत्र अभ्यर्थियों ने आवेदन वापस ले लिया। सेविका चयनित होने के बाद सुमित्रा देवगम को मुखिया के हाथों नियुक्ति पत्र दिया गया।

सेविका चयन हेतु आयोजित आम सभा में आंगनबाड़ी-बी सेविका अंजू रीना देवगम, मतकमहातु की सेविकाएं सुमित्रा देवगम, सुनीता देवगम, सोमय देवगम, नंदलाल देवगम, कृष्णा देवगम, कृष्णा पाड़ेया, जयमती देवगम, पोते देवगम, मधुसूदन देवगम, सोना सिंह देवगम, सुरजा देवगम, सालुका देवगम, सुमित्रा पाड़ेया, सोनामुनी देवगम, शिमलन देवगम, शकुंतला देवगम, तुराम देवगम, राजेश देवगम, प्रकाश देवगम, ललिता देवगम, डाकुवा साऊ देवगम समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post