निविदा प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब किया जा रहा: विधायक

सड़कों की स्पेशल रिपेयर की निविदा छह माह से लंबित


चाईबासा/संतोष वर्मा: जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु ने अपने क्षेत्र के प्रस्तावित सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव से की है. सिंकु ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की स्पेशल रिपेयर की निविदा विगत 6 माह से अधिक समय से लम्बित है. निविदा निष्पादन की प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब किया जा रहा है. 

निविदा प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब किए जाने की जांच करने तथा निविदा निष्पादन समय पर करने हेतु अभियंता प्रमुख तथा टेंडर कमिटी को आदेश देने तथा कार्रवाई से संबंधित जानकारी से अवगत कराने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों के स्पेशल रिपेयर का प्रस्ताव जिला स्तर से मुख्य अभियंता के माध्यम से तकनीकी स्वीकृति के बाद प्रशासनिक स्वीकृति के लिए विभाग में भेजा गया है. लेकिन लम्बे समय के बाद भी उक्त प्रस्तावित योजना की प्रशासनिक स्वीकृति की कार्रवाई उपेक्षित है, जबकि मुख्य अभियंता, मॉनिटरिंग के द्वारा उक्त प्रस्तावित योजना की स्वीकृति दी गई है.

डांगुवापोसी-जामपानी सड़क का कार्य शीघ्र होगा शुरू

विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि डांगुवापोसी-जामपानी सड़क का कार्य शीघ्र शुरू की जाएगी. तोड़ंगहातु से डिग्री कॉलेज वाया आईटीआई कॉलेज वाया मलूका स्टेशन होते हुए मौलानगर मुख्य सड़क तक का कार्य इसी महीने शुरू की जायेगी. जिन सड़कों के लिये महीनों पहले प्रशासनिक स्वीकृति की मांग की गई है, उसमें नोवामुंडी प्रखंड अन्तर्गत कोटगढ़ फॉरेस्ट डाक बंगला से जेटेया बाजार तक (7.670 किलोमीटर), कुटिन्ता पीडब्ल्यूडी पथ से कुमिरता तक (1.765 किलोमीटर), पीडब्ल्यूडी रोड से बालजोड़ी खास वाया मेरलगाड़ा, कांडेनाला तक (7.590 किलोमीटर), 

कांडेनाला पीडब्ल्यूडी पथ से ओडिशा सीमा तक (2.530 किलोमीटर), नोवामुंडी एसएच से सोसोपी तक (3 किलोमीटर), आरईओ रोड से पिचुवा तक (1.610 किलोमीटर). जगन्नाथपुर प्रखंड अन्तर्गत कुआपाड़ा से गोरियाडुबा वाया मध्य विद्यालय गुमुरिया होते मासाबिला तक (10.910 किलोमीटर), गोरियाडुबा से बेलपोसी (3.970 किलोमीटर), लक्खीपाई से करंजिया (3.3 किलोमीटर), दामोदरपुर पीडब्ल्यूडी पथ से पाताहातु वाया सपरमगुटू तक (5.650 किलोमीटर) आदि सड़क शामिल है.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post