जनता का प्यार और आर्शिवाद मिलेगा और जगन्नाथपुर विधानसभा में कमल खिलेगा: गीता कोड़ा

सालों भर हम लोग नें मेहनत की है, चुनाव आते ही क्षेत्र में निकलने और सिजनल वाला नेता नहीं जनता का आवाज बनकर काम करने वाला नेता है हमलोग

हेमंत सरकार युवाओं रोजगार देने तथा भूमिहीनों को बन्नपट्टा देने के नाम पर ठगने का काम किया है

सरकार की लापरवाही और नजर अंदाज करने के कारण आज लाखो लोग और युवा बेरोजगा है

रोटी, बेटी और माट्टी के लिए जगन्नाथपुर विधानसभा में भाजपा लड़ेगी


चाईबासा/संतोष वर्मा: कोलहान के सिंहभूम लोकसभा क्षेत्रपड़ने वाले जगन्नाथपुर विधानसभा है जो झारखंड राज्य ही नहीं पश्चिमी सिंहभूम जिले को भी डीएमएफटी मद से बड़ा राज्सव देने वाला विधानसभा है, और यू कहां जाय की झारखंड राज्य में कोलहान का खुशहाल प्रदेश के रूप में जाना जाता है.

जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र लेकिन वास्तविक सचाई जानेंगे तो यह खुशहाल प्रदेश के सबसे गरीब क्षेत्र के रूप में अब भी जाना जाता है. जबकी यहां से देश भर में कच्चा लौहआयस्क का आवागमन हुआ करता था और 40-40 खदानें चला करती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से यहां के सभी खदानें बंद पड़ी है, जिससे लाखो लोग बेरोजगार बैठे है और दो वक्त की रोटी के लिए खुशहाल प्रदेश छोड़ दुसरे प्रदेश में जाकर मेहनत मजदुरी करने के लिए पलायन करने पर बाध्य है.

लेकिन झारखंड सरकार इस बंद पड़े माइंसों को खोलवाने के लिए कोई पहल या कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अब विधानसभा चुनाव होना है, और नेताओं का आने जाने का दौरा शुरू हो गया है. इसी मामले को लेकर भाजपा के द्वारा जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा को प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा गया है. आज उनसे साक्षर लेने के दौरान श्रीमती गीता कोड़ा नें कहा की कोलहान का एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र जगन्नाथपुर है जहां से राज्य को एक बड़ा राज्सव डीएमएफटी मद से प्राप्त होती है और जिला को भी डीएमएफटी मद के रूप में करोड़ो अरबो रूपया मिलता है लेकिन आज भी मूलभूत सुविधाओं से बंचित है यह विधानसभा.

उन्हानें कहा की इस बार जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता का प्यार और आर्शिवाद मिलेगा और पुरी तरह आश्वथ हूं की यहां का जनता आर्शिवाद देगी और कमल खिलायेगा. वहीं उन्होनें यह भी कहा की हम लोग केवल चुनाव के समय नहीं ब्लकी क्षेत्र में सालों भर जनता के लिए काम करते है और विकास का काम करतें है सिजनल नेता नहीं है. जनता का आवाज बनकर जनआंदोलन भी करते है सालो भर हम लोग मेहनंत की है. यहां बोरोजगारी, पलायन और मूलभूत सुविधा को बहाल करने के लिए आवाज उठाया है, लेकिन सरकार हमेशा से जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र को नजर अंदाज किया है और करते आ रही है.

श्रीमती कोड़ा ने कहा की हमने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कई बार कहा की बंद पड़े खदाने माइंस को चालू कराए ताकी बेरोजगारी दूर हो लोगों को रोजगार मिले मगर सरकान एक नहीं सुनी. साथ ही सारंडा क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों से वायदा किया था जो भूमीहीन है वैसे लोगों को सरकार भूमी देगी और वनपट्टा देगी इसके लिए आवेदन दें मगर ना भूमीहिनों को जमीन दी गई और ना ही वन्नपट्टा दिया गया, केवल लोगों ठगने का काम किया हेमंत सोरेन की सरकार नें. यदी सबसे ज्यादा किसी को हेमंत सोरेन ने ठगा है तो युवाओं को ठगा है, वैसा कोई नहीं जिसे हेमंत सोरेन नें ठगा नहीं.

इसलिए एक बड़ा युवा वर्ग हेमंत सोरेन की सरकार से नाराज है. अब जनता जाग चुकी है और परिर्वतन ब्यार बह चुका है इस बार बिधानसभा चुनाव में हेमंत सरकार को सबक सिखायेगी. यह भी कहा गया जनता के बिच में अफवाह फैलाने का काम कर लोकसभा चुनाव में वोट मांगा की भाजपा की सरकार बनेगी तो आदिवासियों का जमीन छिन लेगी, आरक्षण समाप्त कर दिया जायेगा और भी कई सुविधाओं से बंचित कर देगी मोदी सरकार.

लेकिन देश में पूरे बहुमत के साथ लगातार तीन बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने कहां किसी की जमीन छीन ली, कहां आरक्षण समाप्त कर दिया गया. अब जनता दिगभ्रमित होने वाले नहीं जनता जाग चूकी है जनता जान चुकी है. इस बार सबक सिखाने के लिए जनता ठान ली है हेमंत सोरेन को सबक सिखाने की और परिर्वतन करने की.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post