सोना को आप विधायक बनाइये, हमलोग आपके विधायक को मंत्री बनायेंगे: प्रदेश अध्यक्ष

विधायक अपने चाणक्य रणनीति से विरोधियों के हर चाल पर नहला पे दहला चल रहे हैं

आपका सोना चौबीस कैरेट वाला सोना है, इसका चमक के आगे सब फीका हैः मंत्री


चाईबासा/संतोष वर्मा: कोड़ा दंपति और विधायक सोना राम का रास्ता अलग अलग होने के बाद से सोना राम सिंकु अपनी आजादी का परिचय देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. विधायक अपने रणनीति के तहत अपने सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं, चाहे विश्व आदिवासी दिवस हो, गुवा गोली कांड शहीद दिवस या फिर जन संवाद कार्यक्रम हो.

विधायक अपने विरोधियों को जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, विशेष रूप से अपने राजनीतिक गुरु को उसी के अंदाज़े में जवाब दे रहे हैं, यूँ कह सकते हैं कि एक परिपक्व राजनीतिज्ञ की तरह नहला पे दाहला फेंक रहें हैं और बाजी अपने पक्ष में करने में सफल होते दिख रहे हैं.

विधायक सोना राम सिंकु अपने संबोधन में सिर्फ और सिर्फ आदिवासियों पर केंद्रित रखते हुए एक एक कर के अपने विरोधियों का बहुत ही चालाकी के साथ शिकार करते नजर आये. इस कार्यक्रम में विधायक यह साबित कर दिये हैं कि हम किसी के सहारे नहीं, ब्लकि विधायक अपना सोना का चमक को बरकार रखने में सक्षम हैं.

इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष केशव जी और मंत्री इरफान अंसारी ने मंच से साफ शब्दों में कह दिया कि आपका विधायक खांटी चौबीस कैरेट वाला सोना है, यहां तक कह दिया कि आपका विधायक औरों की तरह बिकने वाला नहीं.

इस कार्यक्रम से मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विधायक के प्रति पुरी तरह से संतुष्ट दिखे, इस लिए कार्यक्रम के अन्तिम समय में जनता से मांग की आप सोना को विधायक बनाइये, हम लोग आपके विधायक को मंत्री बनायेंगे, यह बड़ी बात कह कर सभा को खुश कर दिया और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किए.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post