जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें सदन में उठाया सवाल, पांच गांव के बच्चे हो रहे प्रभावित....
चाईबासा/संतोष वर्मा: झारखंड राज्य का बने हुए 24 साल बित गया लेकिन कोपषण क्षेत्र से ग्रस्ति पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले दिघा पंचायत में आगंनबाड़ी केंद्र नहीं खुलने से पांच गांव के बच्चे और ग्रामीण प्रभावित हो रहें है, इन पांच गांव के आधार कार्ड तक नहीं बना पा रहें है. इतना ही नहीं यहां के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को सरकार मिलने वाली पोष्टीक आहार से भी बंचित होना पड़ रहा है.
इस मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा विधायक सोनाराम नें ग्रामीणों की मांग को गंभिरता से लेते हुए गुरूवार को शुन्यकाल के माध्यम से चल रहे बजट सत्र के दौरान सदन में आवाज उठाते हुए सरकार से सवाल करते हुए श्री सिंकु नें कहा कि प्रश्चिमी सिंहभूम जिला अन्तर्गत जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र केढ मनोहरपुर प्रखण्ड के दीघा पंचायत दीघा के गांव दिकुपोंगा, कुमडीह, उसरूईया, कुलाईबुरू में झारखण्ड राज्य अलग होकर 24 वर्ष बीत गया लेकिन अब तक आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खुला है।
अतः उक्त गांवो में शीघ्र आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण शुरू करने के लिए सदन के माध्यम से सरकार से माँग करता हूँ।