Chaibasa: Second Akshay Choubey Memorial Cricket Competition, 2024-25: रौट्रेक्ट क्लब को पराजित कर मारवाड़ी युवा मंच बना चैंपियन


चाईबासा/संतोष वर्मा: चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर स्वर्गीय अक्षय चौबे की याद में आज द्वितीय अक्षय चौबे स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के फाईनल मैच में मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा ने रौट्रेक्ट क्लब चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से पराजित कर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। 

पूर्व की भाँति इस प्रतियोगिता में चाईबासा शहर के चार संस्था की टीमों क्रमशः मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा चैम्बर अॉफ कामर्स, रोटरी क्लब एवं रौट्रेक्ट क्लब ने भाग लिया। नॉक आउट आधार पर खेले गए इस प्रतियोगिता के पहले सेमीफाईनल मैच में मारवाड़ी युवा मंच ने रॉटरी क्लब को नौ विकेट से तथा दूसरे सेमीफाईनल मैच में रौट्रेक्ट क्लब ने चाईबासा चैम्बर अॉफ कामर्स को एक नजदीकी मुकाबले में मात्र चार रन से पराजित कर फाईनल में अपना स्थान पक्का किया।


अपराह्न एक बजे से खेले गए फाईनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रौट्रेक्ट क्लब चाईबासा ने निर्धारित बारह ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 119 रनों का स्कोर खड़ा किया। रौट्रेक्ट क्लब चाईबासा की ओर से कन्हैया पांडेय एवं शुभम दास ने 21-21 रन तथा रवि अग्रवाल ने 20 रन बनाए। मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रुपेश सोनी ने तीन तथा राहुल विजय ने दो विकेट हासिल किए। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी मारवाड़ी युवा मंच की टीम ने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। मारवाड़ी युवा मंच ने 11.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 125 रन बनाए।

मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने विजेता ट्राफी तथा उपविजेता टीम को सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा ने उपविजेता ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। 


फाईनल मैच के शानदार प्रदर्शन के लिए मारवाड़ी युवा मंच के रुपेश सोनी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार मारवाड़ी युवा मंच के रुपेश सोनी को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का पुरस्कार रौट्रेक्ट क्लब के कन्हैया पांडेय को तथा सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण का पुरस्कार मारवाड़ी युवा मंच के विपुल दाहिमा को प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी तथा इस प्रकार के आयोजन के लिए राजेश चौबे जी का आभार व्यक्त किया। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने इस प्रतियोगिता को विस्तारित कर दो और टीमों क्रमशः पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ एवं जिला प्रशासन को शामिल करने का सुझाव दिया जिसे प्रायोजक परिवार ने सहर्ष स्वीकार कर अपनी सहमति प्रदान कर दी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post