पुलिस महानिदेशक का है शख्त निर्देश की नहीं चलेगी कहीं हब्बा डब्बा और मुर्गा पाड़ा
दिहाड़ी मजदुरी करने वाले मजदुर वर्ग के लोग हो रहे है प्रभावित, स्थानिय थाना पुलिस है मौन
चाईबासाः एक ओर जहां पुलिस महानादेशक के द्वारा पुरी तरह से मुर्गा पाड़ा और हब्बा डब्बा पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है, फिर पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुण्डी थाना क्षेत्र से महज पांच सौ मिटर की दुरी लखनसाई में किसके संगरक्षण में चल रहा है मुर्गा पाड़ा.
मुर्गा पाड़ा और हब्बा डब्बा चलने से क्षेत्र के लोग काफी परेशान है. कई बार स्थानिय लोगों द्वारा स्थानिय थाना को शिकायत कर रोक लगाने का भी मांग कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई स्थानिय पुलिस के द्वारा नहीं कि जा रही है. अब तो यह भी चर्चा हो रहा है की स्थानिय थाना के सांठगांठ से यह खेल चल रहा है. बताया जाता है लखनसाई में सप्ताह में दो दिन यानी रविवार और मंगलवार का चलता है खेला.